Home छत्तीसगढ़ कल पूरे छत्तीसगढ़ में बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, बेचते पकड़े गए...

कल पूरे छत्तीसगढ़ में बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, बेचते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई

11
0

अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के सभी जिले के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी काम की खबर है, 15 अगस्त 2024 को प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर सरगुजा द्वारा जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की समस्त देशी,विदेशी मदिरा दुकानें, संलग्न अहाता, एफ.एल.8 एवं मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने आबकारी नीति के तहत जिले में 15 अगस्त गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस में जिले में संचालित समस्त विदेशी मदिरा दुकान एफएल-1 (घघ) एवं एफएल-1 (ख-अहाता) को पूर्णतः बंद रखने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।