रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब और नकली होलोग्राम घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को ईडी ने अदालत में आज पेश किया. अदालत ने पक्षों को सुनने के बाद 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर फिर से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
प्रवर्तन निदेशालय ने अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मेरठ से लाने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अदालत को बताया कि पूछताछ में नकली शराब घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई है. अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अनिल टूटेजा पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड हैं.