रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। 23 अगस्त की शाम यहां पहुंचने के बाद वे 24 अगस्त को नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के डीजी के साथ नक्सलवाद को लेकर बैठक करेंगे। 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेने के बाद उनका प्रदेश दौरा खत्म होगा।
अमित शाह पार्टी नेताओं की भी बैठक लेंगे। यह बैठक 23 अगस्त की शाम को प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। इसमें प्रदेश संगठन के कुछ खास नेता शामिल होंगे। शाम का कार्यक्रम तय है मगर अभी तक उनके आगमन संबंधित मिनट्स नहीं आए हैं।