Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ के टीचर ने किया ऐसा कमाल, बदल दी सरकारी स्कूल की...

छत्‍तीसगढ़ के टीचर ने किया ऐसा कमाल, बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर, अब एडमिशन के लिए मची मारामारी

11
0

रायपुर : आज के दौर में बच्चों को सरकारी स्कूलों से निकालकर निजी स्कूलों में भर्ती कराना आम बात है, लेकिन महासमुंद जिले के मोहगांव का प्राथमिक स्कूल कुछ अलग है, जहां सैकड़ों बच्चे निजी स्कूल छोड़कर पढ़ाई कर रहे हैं। यहां पढ़ने 35 से 40 किमी दूर से बच्चे आते हैं। स्कूल के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान इसका कारण हैं। वे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं।

2024 में ही इस विद्यालय से 19 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। साथ ही एक सैनिक स्कूल और दो छात्र एकलव्य विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं। शाला समय के अलावा बच्चों की अतिरिक्त क्लास और ऑनलाइन क्लास लेकर निश्शुल्क तैयारी कराते हैं।

साथ ही अपने माता-पिता की स्मृति में सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत करते हैं। भोजराज के कुशल मार्गदर्शन में अब तक 86 छात्र नवोदय विद्यालय, चार सैनिक स्कूल, चार एकलव्य विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं। वे पांच साल से बच्चों को प्रवेश परिक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं।

छात्रों की संख्या 43 से बढ़कर 160

प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नत होकर शिक्षक भोजराज 17 अक्टूबर 2022 को मोहगांव स्कूल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शाला प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत और पालकों के सहयोग से स्कूल की तस्वीर बदलने की योजना बनाई। इसके दो सालों में ही यह विद्यालय शिक्षा जगत में शीर्ष पर पहुंच चुका है.