सरायपाली : विगत 12 सितंबर की दरम्यानी रात रायपुर से बरगढ़ की ओर चलने वाली एक बस को ताडिया मिल के पास चार बदमाशों ने रोककर परिचालक के सीने में बंदूक टिकाकर नगदी 12 हजार व मोबाइल लुटकर लेने का मामला सामने आया है,जिस पर पुलिस ने चारों आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से बरगढ़ चलने वाली महापात्रो बस का परिचालक शौकीलाल दास पिता थबीर दास निवासी वार्ड क्रमांक 15 गोविंद पाली थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 12 सितंबर को रायपुर से बरगढ़ महापात्र बस ओडी 17 यू 0576 जा रहे थे ताड़ियां मिल के पास पहुंचे थे तभी चेक पोस्ट झिलमिला की ओर से दो मोटरसाइकिल जिसमें एक मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 17 एच 0755 वह दूसरे काले रंग की होंडा साइन में चार व्यक्ति सवार थे, बस के आगे अपने मोटरसाइकिल को लाकर टीका दिये और प्रार्थी परिचालक शौकीलाल को बस से उतरने के लिए कहा। और शौकी लाल के सिर में कट्टा से वार कर दिए जिससे वह गिर गया और उसके सिर में चोट भी आई है। उन लोगों के द्वारा उसके सीने में बंदूक टिकाकर उसके पैकेट में रखे 12000 रुपए नगद वह एक मोबाइल को लूटकर ले गये, प्रार्थी के द्वारा चिल्लाने पर वहां भीड़ इकट्ठा हुई,भीड़ ईकट्ठा होने पर बदमाश वहां से रफुचक्कर हो गए। घटना की जानकारी उनके द्वारा तत्काल कंपनी के चेकर प्रकाश कुमार सिंह को सूचना दी वह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट व धारा 309 (6) के तहत अपराध कायम कर घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा तत्काल जांच टीम गठित कर अलग-अलग स्थान पर भेजा गया और मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करण बेहरा पिता संजय बेहरा (22) वार्ड नंबर 11 बाजारपारा सरायपाली, सोनू पासवान पिता पप्पू पासवान (21) भनपुरी वार्ड नंबर 35 रामेश्वर नगर रायपुर, बबलू उर्फ मोहसिन खान पिता मोहम्मद साहब खान (28) वार्ड नंबर 7 ताज नगर सरायपाली, बिट्टू उर्फ मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद अमीन (21) ताज नगर सरायपाली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर सभी आरोपियों ने लुट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों से पुलिस ने आरोपियों के संयुक्त कब्जे से दो नग 315 बोर कट्टा कीमत ₹50000, 17 नग कारतूस कीमत 8500 रू, वह घटना में प्रयुक्त दो नग मोटरसाइकिल, एक नग मोबाइल और 7200 नगद बरामद किया है।