जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में 18 दिन की एक बच्ची का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि नवजात को एक महिला घर से उठाकर ले गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। पिछले 18 दिनों में जिले में दूसरे बच्चे को अगवा करने की वारदात है। मामला बचेली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी के गंगूपारा में रहने वाली महिला छोटी बुधवार को अपनी बेटी को घर में सुलाकर पानी भरने के लिए गई थी। जब लौटी तो बेटी नहीं मिली। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
SP गौरव राय ने बताया कि, जांच में एक महिला ईशु का नाम सामने आ रहा है। उसे ट्रैक किया जा रहा है। इससे पहले भी महिला छोटी के घर ईशु पहुंची थी और बच्ची उसे सौंपने की बात कही थी।
18 दिन पहले झूले में सो रहे 6 महीने के बच्चे को किया गया अगवा
जिले में 18 दिन में दूसरी बच्ची अगवा की गई है। इससे पहले बाइक सवार दो युवकों ने 6 महीने के बच्चे का अपहरण किया था। बाइक सवार युवकों ने बच्चे के पिता को शराब लाने के लिए 100 रुपए दिए। पिता शराब लाने गया तो वे पालने में सो रहे बच्चे को लेकर भाग गए। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।