Home छत्तीसगढ़ रायपुर में तेज रफ्तार ट्रेन के सामने युवक कूदा, मौत

रायपुर में तेज रफ्तार ट्रेन के सामने युवक कूदा, मौत

11
0

रायपुर :  राजधानी रायपुर में एक तेज रफ्तार ट्रेन से टकराकर युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक आत्महत्या करने के लिए चलती ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन से टकराते ही वह दूर फेंका गया। युवक के सिर और शरीर में कई जगह चोंटे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में फिलहाल सरस्वती नगर पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सरस्वती नगर थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को साढ़े 5 बजे के करीब सूचना मिली कि कोटा फाटक के पास एक युवक की पटरी के किनारे लाश मिली है। संभावना है कि युवक ट्रेन से टकराया है। उसके सिर और शरीर में गंभीर चोंटे है। युवक का नाम श्याम लाल भारद्वाज(30) है। रायगढ़ जिले का रहने वाला है। फिलहाल युवक की मौत की वजह सामने नही आ पाई है।

पुलिस ने युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की है। युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि युवक की मौत की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस ने युवक के घरवालों को सूचना दी है। घर वालों से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।