Home छत्तीसगढ़ कार्डधारीयों को राशन नहीं मिलने की शिकायत,खाद्य निरीक्षक ने जांच प्रतिवेदन एसडीएम...

कार्डधारीयों को राशन नहीं मिलने की शिकायत,खाद्य निरीक्षक ने जांच प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा

9
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्राम पंचायत अमगसी में संचालित राशन दुकान से माह अगस्त 24 का राशन तकरीबन 77 उपभोक्ताओं को नहीं मिला है। जिसे लेकर कार्डधारी उपभोक्ताओं ने राशन नहीं मिलने की शिकायत खाद्य निरीक्षक से किया। खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच किये जाने पर राशन नहीं मिलने की पुष्टि हुई। खाद्य निरीक्षक द्वारा जांच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौंपा गया है। कार्डधारक उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन दुकान संचालक द्वारा ई -पोश मशीन में अंगूठा लगवा लिया गया और कहा गया कि माह सितम्बर 24 में राशन दे दी जायेगी।

इस आश्वासन पर उपभोक्ता शांत रहे लेकिन सितम्बर माह में जब राशन लेने दुकान पर पहुंचे तो दुकान संचालक द्वारा कहा जा रहा है कि अगस्त माह का चावल राशन नहीं मिल पायेगा ऐसी स्थिति में कार्डधारी उपभोक्ताओं ने अपने हक़ का राशन दिलाये जाने की मांग करते हुए जांच की मांग किया है।शिकायत करने वालों में बिरछा,फूल सुंदरी, बसंती, ननकी, धनेश्वरी, फुलेश्वरी, गंगोत्री, शीला, बिंदेश्वरी, शिमला, गुरूवारी अमृत झुलावती, सुंदरी बाई, महेश्वरी सूरज बाई मानमती, मती कुंवर, सिलो, पुष्पा नंनकी तथा अन्य कार्डधारी उपभोक्ता शामिल हैं।

बयान –
मामले में पूछे जाने पर खाद्य निरीक्षक ने बताया कि जांच प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय में पेश किया गया है जो लंबित है।