रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल महाराष्ट्र प्रवास से लौटने उपरांत 28 सितंबर दिन शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर में चौपाल लगाकर उपस्थित ग्रामीणों रूबरू सौजन्य मुलाकात किये विधायक अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों के समस्याएं सुनने के बाद सम्बधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया है।
साथ ही मौके पर ही छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान किया गया। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक राजेश अग्रवाल का आभार जताया ।
चौपाल में भाजपा के पदाधिकारी और जमीनी कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।