Home छत्तीसगढ़ आईपीएस पवन देव बनाए गए डीजी : 2 जुलाई से प्रभावी मानी...

आईपीएस पवन देव बनाए गए डीजी : 2 जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी पदोन्नति, गृह विभाग ने जारी किया प्रमोशन आदेश

10
0

रायपुर : 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन देव पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किए गए हैं. गृह विभाग ने आज उनकी पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है. पवन देव इस वक़्त पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की कमान संभाल रहे हैं. पवन देव को पदोन्नति का लाभ 2 जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा.

Chhattisgarh Crimes