Home देश दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए...

दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे अपराधी, इलाके में दहशत

8
0

दिल्ली :  दिल्ली के जैतपुर इलाके में बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना घटी, जब दो नाबालिगों ने अस्पताल के अंदर घुसकर डॉक्टर को गोली मार दी। घटना कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी स्थित नीमा अस्पताल की है, जहां डॉक्टर जावेद अख्तर को सिर में गोली मारी गई। दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं, जो वारदात के बाद फरार हो गए। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी कि दो नाबालिग अस्पताल में मरहम पट्टी कराने के लिए आए थे। उपचार के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जताई और कुछ देर बाद जबरन डॉक्टर के कक्ष में घुस गए। अचानक, उन्होंने डॉक्टर जावेद अख्तर के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब घटना के CCTV फुटेज की जांच कर रही है, लेकिन हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

डॉक्टरों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

दिल्ली की यह घटना उस समय सामने आई है, जब कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना के बाद देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा और सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल की थी, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि, यह घटना एक निजी अस्पताल में हुई है, लेकिन पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है। इस घटना से एक बार फिर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है, खासकर अस्पतालों में बढ़ते हमलों के मद्देनजर।