रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नदियों से अवैध रेत उत्खनन परिवहन किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी फेहरिस्त में
सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर थाना के सीमा व्रती ग्राम जेजगा, जेजगी, कवलगिरी, चैनपुर, तराजू,मोहनपुर, जमगला, लटोरी, कोरजा,बगदर्री रेड नदी तराई वाले क्षेत्र से बड़े पैमाने में अवैध रूप से रेत खनन परिवहन माफियाओं द्वारा की जा रही है। सक्रिय रेत माफिया एनजेटी नियमों की उल्लंघन करते अवैध रुप से रेत खनन कर परिवहन कर रहे हैं। जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी।सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह रेंड नदी में दबिश दी। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेत के अवैध उत्खनन परिवहन मामले में लगभग एक दर्जन वाहनों को मौके पर पकड़ा।
जिसमें दो वाहनों पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त कर लखनपुर पुलिस को सुपूर्द किया गया।साथ ही अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि शासन के द्वारा मानसून के पहले माह जून से 15 अक्टूबर तक बालू घाट और नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया गया है। बाद इसके रेत माफियाओं के द्वारा बिना नंबर के वाहनों में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जबकि शासन की ओर से मोहनपुर मार्ग मुड़ापारा घाट में बिट पास दिया गया है। 15अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाया गया है। परंतु रॉयल्टी बचाने रेत माफिया रेंड नदी के अन्यत्र स्थान से रेत का अवैध खनन कर धड़ल्ले से परिवहन कर अन्य दूसरे शहरों राज्यों में ले जाकर खपाया जा रहा है। फिलहाल राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर रोक लगाने कार्यवाही की है।देखना होगा कि यह फार्मूला कहां तक कारगर साबित होता है।
बयान
उदयपुर नायब तहसीलदार आकाश गौतम
इस संबंध में उदयपुर नया तहसीलदार आकाश गौतम ने कहा कि शिकायत उपरांत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर दबीश दी गई दो वाहनों पर कार्यवाही के बाद लखनपुर थाने के सुपुर्द किया गया है। साथ ही अन्य दूसरे वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।