रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नीति आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के आकांक्षी ब्लाक लखनपुर में 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा था। जिसका समापन कार्यक्रम 5 अक्टूबर दिन शनिवार को लखनपुर जनपद कार्यालय में संपन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ,लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, माता सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया वहीं संपूर्णता अभियान समापन कार्यक्रम के अवसर पर आकांक्षा ब्रांड वोकल फोर लोकल के तहत विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गए थे। विधायक अग्रवाल तथा अन्य अतिथियों ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए महिला समूह के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
साथ ही माननीय विधायक ने आकांक्षा ब्रांड (वोकल फोर लोकल) के तहत स्थानीय सामानों को बढ़ावा देने नगर पंचायत कार्यालय की ओर से एक दुकान आवंटित करने निर्देशित किया है। इसके अलावा आकांक्षी ब्लाक लखनपुर में विभागों के शत प्रतिशत कार्य को लेकर एनआरएलएम विभाग की महीला समूह ए एन एम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की तारीफ करते हुए पुरस्कृत कर सम्मानित किये।
प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रमाण पत्र अतिथि के हाथ हो प्रदान किया गया। विधायक राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिये। इस दौरान जिला पंचायत सी ईओ नूतन कुमार कंवर अपर कलेक्टर सुनील नायक मुख्य कार्य अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय एसडीओ दिलीप कुमार मिंज कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज , शोभिता शुक्ला, सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह अनिल गुप्ता, जयपाल साहू सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।