मुंबई: महाराष्ट्र से मिली सनसनीखेज जानकारी के अनुसार यहां राजधानी मुंबई के चेंबूर इलाके में एक दुकान में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत भी हो गई है। उक्त मामला चेंबूर सिद्धार्थ कॉलोनी का है। मिली जानकारी के अनुसार यह ग्राउंड प्लस 1 का स्ट्रक्चर था, लोग उसी में रहते थे। नीचे दुकान थी और ऊपर यह लोग रहते थे।
इस बाबत दमकल विभाग ने बताया कि यह घटना आज सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई। बताया गया कि इमारत के ग्राउंड बेस का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था।
यह भी पता चला कि आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 7लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अब तक 5 मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30) और नरेंद्र गुप्ता (10) के रूप में हुई है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
इस बाबत DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, “सुबह 6 बजे के करीब हमें सूचना प्राप्त हुई… इस आग में 7 लोग झुलसे हैं जिनकी मौत हो गई है… आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है… हमारी(पुलिस) और अग्निशमन की टीम इस मामले में जांच कर रही है उसके बाद ही बताया जा सकता है कि (आग लगने के) सटीक कारण क्या थे…
गौरतलब है कि, मुंबई में ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ की इमारत में बीते शनिवार रात भीषण आग लग गई। बीते शनिवार रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर रात 10 बजकर 21 मिनट पर सेवरी इलाके में स्थिति पांच मंजिला ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ इमारत में आग लगी। यह ‘स्तर-दो’ की आग थी और इसने इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सुचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां, पानी के टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता घटनास्थल पर भेजी गई। इस आग पर शनिवार देर रात एक बजकर 57 मिनट पर काबू पा लिया गया। यहां भी आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।