Home छत्तीसगढ़ श्रीमद्भागवत कथा सुनने के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से चैन मंगलसूत्र...

श्रीमद्भागवत कथा सुनने के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से चैन मंगलसूत्र काटकर ले जाने वाले आठ संदिग्ध महिलाओ से पुलिस की पूछताछ जारी

10
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,Surguja : नगर लखनपुर के प्राचीन स्वय -भू -शिव मंदिर प्रांगण में विगत दिनों पहले श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया गया था उसी दरमियान 27 सितंबर को भागवत कथा सुनने आई पांच श्रोता महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और चैन काट कर ले जाने जैसी चोरी कांड ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था। घटना के बाद पुलिस की भी काफी किरकिरी हुई थी।

सूत्रों से मिले ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने श्रीमद्भागवत कथा के दौरान हुये चोरी कांड को गंभीरता से लेते हुए जिला जांजगीर के अकलतरा थाना अंतर्गत आने वाला महाराष्ट्रीयन मोहल्ला से आठ संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है वहीं पुलिस आठो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है । संभवत यह महिलाए मुख्य आरोपी भी हो सकते हैं।

विशेष सूत्रों से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार जांजगीर के अकलतरा थाना अंतर्गत एक ग्राम है जहां के मुहल्ले में महाराष्ट्रीयन लोगों का पूरा बसाहट है। वहां के लोग राष्ट्रीय स्तर में कहीं भी भीड़भाड़ होने वाले आयोजन में पहुंच चैन स्केचिंग मंगलसूत्र अन्य जेवर इत्यादि काट कर ले जाने जैसे कारनामे को अंजाम देते है। लखनपुर के शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के दौरान हुये चैन मंगल सूत्र चोरी के संबंध में आज लखनपुर थानाप्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध महिलाएं हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है पड़ताल मुकम्मल होने एवं सही तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। चोरी कारनामे के परतों को उखाड़ने में पुलिस लगी हुई है।