अभिनेता इमरान हाशमी के साथ एक फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है, जिसमें वह घायल हो गए हैं। उनकी गर्दन पर चोट आई है। 45 वर्षीय एक्टर इमरान हाशमी हैदराबाद में गुडाचारी 2 की शूटिंग कर रहे थे, जो 2018 की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर की अगली कड़ी है, जिसमें साउथ के अभिनेता अदिवी शेष अहम भूमिका में मौजूद हैं। मुंबई में इमरान हाशमी की जनसंपर्क टीम ने कहा कि फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के दौरान टाइगर 3 अभिनेता को चोट लग गई।उनके दाहिने जबड़े के नीचे एक बड़ा कट लगा है। हालांकि, घायल होने के तुरंत इमरान को उपचार के लिए भेजा गया, जहां तुरंत ही उनकी ड्रेसिंग की गई है। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनको कितना गहरा कट लगा है। ऐसे में कहा जा सकता है वह एक बड़ी अनहोनी से बाल-बाल बच गए हैं।मालूम हो कि गुडाचारी 2 विनय कुमार सिरिगिनेडी द्वारा निर्देशित एक फिल्म एक जासूसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है और जो कई भाषाओं में रिलीज होगी। हाशमी अपने अब तक के दो दशक लंबे फिल्मी करियर में दर्जनों फिल्मों में काम किया है।
गुडाचारी 2 में एक्टर का नेगेटिव रोल
बीते साल सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 में आतिश रहमान का नेगेटिव किरदार अदा कर इमरान हाशमी ने काफी वाहवाही लूटी थी। आने वाले समय में भी वह खलनायक बनकर फैंस का मनोरंजन करेंगे। क्योंकि अदिवी शेष की गुडाचारी 2 में भी इमरान नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे।