Home छत्तीसगढ़ 35 दिनों में राशि दोगुना करने करोड़ों की ठगी, पुलिस ने दर्ज...

35 दिनों में राशि दोगुना करने करोड़ों की ठगी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

9
0

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अशफाक उल्ला ने पैसे डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। पहले 72 दिन, फिर 35 दिनों में राशि डबल करने का वादा किया। अंबिकापुर के व्यवसायी ने 30 लाख और सूरजपुर में 10 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। लालच में आकर लाखों रुपए देने वाले अब भटक रहे हैं।

सूरजपुर के केतका रोड निवासी विशाल गुप्ता (30) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अशफाक उल्ला और जरीफउल्ला निवासी शिवप्रसादनगर, शाहरूख अंसारी निवासी ग्राम करौंदामुड़ा भैयाथान से उसकी पहचान करीब एक साल से थी। जून 2024 में अशफाक ने उसे बताया कि वो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है। अपने पिता के साथ शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिनों में राशि दोगुना कर देगा।

लालच में आकर दिए 10 लाख रुपए

​​​​​​विशाल गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया कि, उसने अशफाक पर विश्वास नहीं किया, तो वह शाहरूख अंसारी को अपने साथ लेकर आया। राशि रिटर्न करने का भरोसा दिया। विश्वास में लाने के लिए उसने विशाल गुप्ता को पंजाब नेशनल बैंक शाखा बैकुण्ठपुर में संचालित खाते से 10 लाख रुपए का चेक भी दिया।

पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी

विशाल गुप्ता ने भरोसे में आकर 10 लाख रुपए अशफाक के खाते में आरटीजीएस कर दिया। अगस्त 2024 में वो अशफाक के घर पैसा मांगने गया, तो अशफाक ने उसके साथ गाली-गलौज की और धमकाया कि दोबारा पैसा मांगा तो उसे गाड़ी के नीचे दबाकर मार डालेगा। अब तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

अंबिकापुर के व्यवसायी से 30 लाख की ठगी

इसके पहले, अंबिकापुर ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अंकुर गर्ग ने भी अशफाक उल्ला के खिलाफ 30 लाख रुपए की ठगी करने की FIR दर्ज कराई थी। अक्टूबर 2023 में उसका शाहरूख से परिचय हुआ था। उसने बताया कि उसका साला सोनपुर निवासी अशफाक उल्ला रकम दोगुना करने का काम करता है। वह एक कंपनी में पैसा लगाता है।

अशफाक उल्ला ने उसे 72 दिनों में राशि दोगुना करने का झांसा दिया। उसने 30 लाख रुपए अशफाक के खाते में ट्रांसफर कर दिया। अशफाक अब राशि वापस नहीं कर रहा है। रिपोर्ट पर अंबिकापुर कोतवाली थाने में अशफाक उल्ला सहित तीन के खिलाफ धारा 420, 34 का अपराध दर्ज किया है।

कई निवेशक फंसे, राशि वापसी के लिए भटक रहे

सूरजपुर जिले में 72 दिन या उससे भी कम समय में पैसे डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। अशफाक ने कुछ समय में ही बीएमडब्लू और फॉर्च्यूनर समेत कई गाड़ियां खरीदी। अशफाक के झांसे में आकर लाखों रुपये जमा करने वाले निवेशक अब भटक रहे हैं।