रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : अम्बिकापुर विधानसभा अंतर्गत सरगुजा जिले के जंप उदयपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर में 9 अक्टूबर दिन बुधवार को सरगुजा संभाग पंचायत स्तर वोमेंस क़बड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित हुई। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व विधायक प्रतिनिधि सौरभ अग्रवाल रहे । साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम चैनपुर सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रवि, क्षितिज़ गोयल रहे । कबड्डी प्रतियोगिता टूर्नामेंट 01 अक्टुबर से आरंभ होकर 9 अक्टूबर तक चला। वॉमेंस में चैनपुर और अमरौली की टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल कबड्डी मैच खेला जिसमें अमरौली की टीम विजयी रही । पंचायत स्तर के कबड्डी मुकाबला में चैनपुर एवं ग्राम गोरता टीम के खिलाड़ियों के दरमियान फाइनल कबड्डी मैच खेला गया ।जिसमें गोरता की टीम विजयी रहा। संभागीय स्तर के कबड्डी मुकाबला में कन्दराई और कुदारी के बीच कबड्डी फाइनल मैच खेला गया जिसमें कुदारी की टीम विजेता का खिताब अपने नाम किया । विजेता कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से विजेता टीम को 9000 रूपये नगद एव उप विजेता टीम को 6000 रूपए नगद देकर सम्मानित किया गया ।
काबिले तारीफ है कि माननीय विधायक राजेश अग्रवाल हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के पक्षधर रहे हैं ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी अपने बेहतर खेल प्रदर्शन से ब्लाक प्रदेश का नाम रौशन करें।सौरभ अग्रवाल ने कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने के लिए समिति को बधाई दिया। साथ ही कबड्डी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्साह वर्धन किये । सौरभ अग्रवाल लगातार क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं कों प्रेरित करते रहे हैं । राकेश सिंह ने सभी मचासिनो का आभार व्यक्त किया। दर्शक दीर्घा में कबड्डी मैच देखने काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। साल दर साल ग्राम चैनपुर में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित होता आ रहा है। कबड्डी फाइनल कार्यक्रम में संयोजक देवेंद्र पाल सिंह, देव प्रसाद, संरक्षणकर्ता – सरपंच इंद्रवती सरपंच जगरमति उपसरपंच राकेश सिंह, संतोष सिंह, मुक्ती सिंह, जय सिंह रायघन ,
सहेसराम, अजय यादव, कुशल दास , एवं समस्त पंचगण आयोजन समिति के, मेहन्द् सिंह, रमेश सिंह रामप्रवेश, पंचम दास रायभान , कृष्णा दास जितेन्द्र, राजकुमार, फलवती, पुष्पा महंत , शिक्षकगण , एवं ग्राम चैनपुर के मोनु रत्न मनीनाथ , सचिव छत्रपाल, बृजभान, बाबूलाल, हीरा , बिहारी शेखर गुरु दयाल ओमप्रकाश दीपनारायण, संत कुमार, गिरजा, विघा , शिव हुमन , घनुष , हीरा , तिलेश्वर, अम्बिका , चैन सिंह, ठाकुर, मनोज, भिपेन्द् आशीष, मीनन्द विजय , अजय , संजय, विश्राम, भुनेश्वर , प्रताप, सुभाष, राम सिंह , विरेन्द्र, सत्यनारायण, दिगम्बर , अनंत , हेमन्त अभिनव चंद्रभान गणेश, मुकेश दीपक सहित तमाम चैनपुर ग्रामवासी उपस्थित रहे ।