Home छत्तीसगढ़ रायपुर में बदला मौसम, दोपहर को तेज धूप के बाद हुई झमाझम...

रायपुर में बदला मौसम, दोपहर को तेज धूप के बाद हुई झमाझम बारिश

9
0

रायपुर :  रायपुर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई है। भाठागांव, रजबंधा मैदान सहित कई इलाकों में झमाझम पानी बरस रहा है। इससे पहले मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, कांकेर सहित 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं।

इससे पहले रायपुर में बुधवार दोपहर बिजली गिरने से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 6 महिलाएं झुलस गई हैं। सभी खेत में काम करने के लिए गई थीं। इसी दौरान हादसा हो गया। मामला सिलियारी के गोड़ी गांव का है। लड़की की पहचान कामिनी साहू (17) के रूप में हुई है।