मुंबई: वासन बाला की इमोशनल एक्शन-थ्रिलर फिल्म जिगरा शुक्रवार 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। काफी लंबे समय से फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर ऑडियंस से लेकर क्रिटीक्स तक काफी पॉजिटिव इम्पैक्ट डाला है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अब तक काफी अच्छी रिव्यू रहे हैं, लेकिन इतना सब होने के बाद भी फिल्म कमाई के मामले में काफी कमजोर नजर आ रही है। इसकी पहले दिन की कमाई देखकर मेकर्स के भी आंसू निकल आए हैं। आइए जानें आलिया भट्ट की जिगरा ने अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की?
बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी जिगरा
बहुत से लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं, तो वहीं, कुछ लोग इसे औसत जेलब्रेक वाली मूवी मान रहे हैं। लोगों का कहना ये भी है कि इसमें कुछ नया नहीं है। एक जबरदस्त स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में काफी ठंडी पड़ी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस से साफ है कि कहानी में दम नहीं है और ना ही कुछ नया है। सोशल मीडिया पर इसकी वर्ल्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी भी काफी कम ही है।
पहले दिन जिगरा का कलेक्शन
अगर कमाई की बात करें, तो ओपनिंग डे पर आलिया की जिगरा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। सैकनिल्क के अनुसार, जिगरा ने इंडिया में कुल 4.25 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि यह फिल्म हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है। जानकारी के मुताबिक, साउथ में इस फिल्म को लेकर बज नहीं हैं। इसे ज्यादा ऑडियंस भी नहीं मिली है। इसके तेलुगु वर्जन की बात करें, तो तेलुगु डब केवल ₹5 लाख रुपए का कलेक्शन कर पाई। इससे मेकर्स को काफी नुकसान भी हुआ है।
5 करोड़ भी नहीं हुई कमाई
एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया गया था कि फिल्म पहले ही दिन 5 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी, लेकिन ये अनुमान पूरी तरह से फेल हो गया। फिल्म ऑडियंस के लिए तरस रही है। देखने वाली बात है कि वीकेंड पर फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।