Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर की संवेदनशीलता से एक बालक गोपाल को मिला स्पांसरशिप योजना का...

कलेक्टर की संवेदनशीलता से एक बालक गोपाल को मिला स्पांसरशिप योजना का लाभ

9
0

गरियाबंद :  कलेक्टर दीपक अग्रवाल की संवेदनशीलता से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बालक गोपाल यादव को आज जनदर्शन में ही स्पांसरशिप योजना का लाभ मिल गया। इस योजना के तहत गोपाल को प्रतिमाह 4 हजार रूपये मिलेंगे। कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले 15 वर्षीय गोपाल को यह राशि उनके 18 वर्ष की आयु होने तक मिलेगी। यह राशि गोपाल के पढ़ाई-लिखाई और उनकी दादी के देखरेख में काम आयेगी।

दरअसल जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सढ़ौली में बालक गोपाल यादव अपनी दादी के साथ रहता है। उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। गरीबी हालत में अपनी दादी के साथ गुजर-बसर कर रहा है। उन्होंने आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के समक्ष आर्थिक मदद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही अनाथ होने के बारे में बताते हुए आवश्यक सहयोग करने की मांग की। कलेक्टर ने बालक गोपाल की बातों को तन्मयता के साथ सुनकर उनका आवश्यक सहयोग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होंने जनदर्शन में मौजूद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को स्पांसरशिप योजना के तहत बालक को लाभान्वित करनेे के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत उनको स्पांसरशिप योजना का लाभ दिया गया। इस योजना के तहत गोपाल को अब 4 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह मिलेगी। गोपाल ने उनकी गंभीर आर्थिक समस्या के त्वरित निराकरण करने पर खुशी जताते हुए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया।