Home छत्तीसगढ़ सहायिका नियुक्ति को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न

सहायिका नियुक्ति को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न

7
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : समिति बैठक के बाद दावा आपत्ति मंगाने लिया गया निर्णय। दरअसल लखनपुर परियोजना अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के आंगन बाड़ी केंद्रो में सहायिकाओं की नियुक्ति की जानी है। इसी सन्दर्भ में 16 अक्टूबर दिन बुधवार को जंप सभा कक्ष महिला बाल विकास समिति सदस्यों की बैठक आहूत की गई थी। परियोजना कार्यालय अधिकारी कर्मचारी एवं समिति पदाधिकारीयों के आपसी चर्चा के बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर 21 अक्टूबर दिन सोमवार तक दावा आपत्ति मंगाने का निर्णय लेते हुए हस्ताक्षर किए गए हैं। दरअसल 21 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक परियोजना कार्यालय में अभ्यर्थीयो से आवेदन मंगाये गये थे। लेकिन दो माह के ममयावधि में भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल नहीं हो सकी है। समिति बैठक के बाद सहायिकाओं के 45 रिक्त पदों के लिये मंगाये गये आवेदनो के विरुद्ध 21 अक्टूबर तक दावा आपत्ति मंगाने प्रकिया शुरू की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में अभी से खिचड़ी पकने लगी है अपने चहेते अभ्यार्थियों के नियुक्ति कराने के लिए लोग हाथ पांव मारने लगे हैं।