रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : राष्ट्रीय राजमार्ग में नरसंहार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी फेहरिस्त में आज 19 अक्टूबर दिन शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला राष्ट्रीय राजमार्ग में शाम करीब 5.30 बजे स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ पप्पू आ0 नर्मदेश्वर तिवारी उम्र तकरीबन 58 साल वार्ड क्रमांक 13 एवं
असगर पठान आ0 हबीब पठान वार्ड क्रमांक 05 दोनों निवासी नगर पंचायत लखनपुर स्कूटी में सवार होकर अम्बिकापुर से अपने गृह नगर लखनपुर वापस आ रहे थे।इसी दरमियान स्कूटी चला रहे कृष्ण कुमार तिवारी ने ग्राम रजपुरीकला के पास स्कूटी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर सामने खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीड़ी 2181 के पीछले हिस्से में तीव्र गति से स्कूटी घूस गई।
दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच बड़े मशक्कत के साथ दोनों युवक के शवों को ट्रक के अंदर से बाहर निकलवाया मौका-मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे लेकर मुक्ताजली वाहन के जरिए से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के मरच्युरी में रखवाया देर रात होने कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। आज 20 अक्टूबर दिन रविवार को दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे किसी वाहन को साइड देने के चक्कर में भयानक दुर्घटना हो गया।
एक तरफ मरहूम कृष्ण कुमार तिवारी कीअर्थी उठी तथा दूसरे ओर असगर अंसारी का जनाजा निकला दोनों में काफी घनिष्ठता थी। हिन्दू और मुस्लिम धार्मिक रिति रिवाज के साथ मृतकों का अंत्येष्टि संस्कार सम्पन्न हुआ।हादसे के बाद से दोनों मृतकों के परिजनों का रो- रो के बुरा हाल है। वहीं नगर लखनपुर में शोक का माहौल बना हुआ है।राष्ट्रीय राजमार्ग में बेतरतीब ढंग से वाहनों के खड़े रहने तथा ट्राफिक पुलिस की नियंत्रण नहीं होने कारण सड़क हादसा होने का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी रजपुरीकला के पास कई मर्तबा भयानक सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमे दर्जनों लोगों ने अपने जान गंवा दिये है।