Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी ने सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

8
0

सरगुजा :  छत्तीसगढ़ को आज एक और एयरपोर्ट मिल गया है। सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट का PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल शुभारंभ किया। दरिमा से 19 सीटर और 72 सीटर हवाई सेवाएं प्रस्तावित हैं। पहली फ्लाइट में राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्री रायपुर आएंगे। हालांकि नियमित उड़ान सेवा के लिए अभी तारीख तय नहीं है।

सरगुजा संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को 80 करोड़ की लागत से बनाया गया है। हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने क्या कहा-

यह हम सबके लिए गौरव का पल है। छत्तीसगढ़ को केंद्र ने सड़क और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। आज एयरपोर्ट का शुभारंभ हो रहा है। डबल इंजन की सरकार लगातार प्रदेश का विकास कर रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा-

यह ऐतिहासिक क्षण है। 8 दशक पुराना सपना पूरा हो रहा है। पीएम मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने बाला भी हवाई यात्रा करें, पीएम का भी सपना पूरा हो रहा है। इससे व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा-

सभी को बधाई। यह कदम प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण होगा। यह बड़ी उपलब्धि है। संपर्क बढ़ेगा, कम्युनिकेशन तेज होगा तो विकास भी तेजी से होगा। यह आदिवासी इलाका है जहां एयरपोर्ट की शुरुआत हो रही। पीएम मोदी के संकल्प का ही यह हिस्सा है।