रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी कला में चावल फेंकें जाने जैसी अंधविश्वास को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के प्रिंस प्रजापति ने चावल फेंकें जाने जैसी अंधविश्वास को लेकर विवाद करते हुए पड़ोसी गणेशराम प्रजापति की डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे गणेश राम प्रजापति के पीठ एवं दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं । प्रार्थी ने अपने साथ हुये मारपीट की शिकायत लखनपुर थाने में किया है । गणेश राम ने बताया कि मैं अपने घर के सामने खड़ा था आरोपी प्रिंस प्रजापति ने अपने घर के सामने चावल फेंकें जाने जैसी झूठा इल्जाम लगाते हुये मेरे घर के सामने चावल क्यों फेंके हो, कहते हुये डंडे से मारपीट करने लगा । प्रार्थी ने अपने बयान में कहा कि – मेरे द्वारा कोई चावल नहीं फेंका गया है।मुझ पर लगाया गया आरोप झूठा बेबुनियाद है। मामले में लखनपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।