रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : प्रदेश सरकार के हुकुम एवं दिशा निर्देश पर समुचे राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने की सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए खाद्य विभाग ने सहकारी समितियों द्वारा बनाये सभी उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से धान खरीदने दिन तारीख मुकर्रर कर दी गई है।शासन के बनाये निर्धारित मानदंडों के अनुरूप आगामी नवम्बर महिने से धान खरीदी शुरू हो जायेगी।लेकिन आकाश पर छाये घटाओं तथा घने कोहरे की जुगलबंदी ने क्षेत्र के किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। खेतों में पक चुके धान के फसल को काटने मिसने की तैयारी कर रहे हैं । पानी बरसने की आशका से किसान चिंतित एवं हैं।
धान फसल को काटने तथा खेतों से खलिहान तक लाने इंतजाम कर रहे हैं ।लेट -भेराईटी धान फसल को छोड़कर अन्य सभी किस्म के धान पककर कटने के कगार पर है।अभी कुछ दिनों से आकाश में बादल छाए हुए हैं। उड़द तील मक्का जैसे खरीफ फसल भी इस बेमौसम बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। क्षेत्र में मौसम ने अलग रूख़ अख्तियार कर लिया है। जिससे किसान अपने खेत के धान फसल को काटने पेशोपेश में फंसे हुए हैं। जमीन गीली होने कारण खेतों में हार्वेस्टर मशीन भी नहीं घूस सकता और मजदूरों की भी काफी किल्लत है ऐसे हालत में किसान सब्र किये हुये हैं। इंतजार है मौसम साफ होने का। अनुमान लगाया जा रहा है दिपावली पूजन के बाद ही खेतों से धान फसल कट पायेगा।