Home छत्तीसगढ़ भालू के हमले से चौकीदार घायल ईलाज जारी

भालू के हमले से चौकीदार घायल ईलाज जारी

9
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : वन परिक्षेत्र लखनपुर के गुमगरा कला जंगल में भालू के काटने से एक व्यक्ति ज़ख्मी हो गया। इस संबंध में वन कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक घुरूआ राम आ0 जुगेराम उम्र 60 वर्ष साकिन ग्राम गुमगराकला जो वन विभाग में बीट चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं 26 अक्टूबर दिन शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे जंगल भ्रमण के लिए निकला था। दौरान भ्रमण के जंगली मादा भालू ने बीट चौकीदार के उपर हमला कर दिया।

भालू और चौकीदार के बीच द्वंद हुई जिसमें वन चौकीदार दोनों हाथों से जख्मी हो गया। काफी मशक्कत और हल्ला करने पर भालू जंगल की तरफ भाग गया। सूचना मिलते ही वन कर्मी चौकीदार को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लेकर आये जहां ईलाज जारी है तथा आहत बीट चौकीदार की स्थिति ठीक बताई जा रही है।