रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : इन दिनों क्षेत्र के किसान धान कटाई मिसाई कार्य से जुट गये हैं खेतों में धान फसल पककर तैयार हो गई है मजदूरो की किल्लत को देखते हुए धान कटाई में किराये के हार्वेस्टर मशीन का सहारा लिया जा रहा है। कुछ मेहनत कश कृषक अपने परिजनों के साथ मिलकर धान फसल काट रहे हैं । दरअसल पुराने समय में मजदूरो की बाहुलता हुआ करती थी खेतों के बड़े से बड़े कार्य बड़ी आसानी से हो जाया करता थी ।लेकिन कालांतर में कृषि तथा अन्य कार्यों के लिये मजदूर ढूंढने पड़ रहें हैं।
देखा जाए तो मध्यम वर्गीय लोग मजदूराभाव में काफी परेशान हैं।खेतों में काम करने वाले लोग कम मिल रहे हैं अपेक्षा कृत मजदूरी दर भी बढ़ी हुई है किसानों को मशीन का सहारा लेना पड़ रहा है बोआई से लेकर कटाई मिसाई तक के सफर में कृषकों को चुनौती भरे दौर से गुजरना पड़ता है। फिलहाल किसान अपने फसल को खेत से खलिहान तक लाने हर संभव कोशिश कर रहे हैं।