Home छत्तीसगढ़ घर में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जले, धान जलकर खाक छत्तीसगढ़प्रदेशसमाचार घर में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जले, धान जलकर खाक By NEWSDESK - November 6, 2024 10 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सूरजपुर : घर में भीषण आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जल गए. साथ ही किसान का धान जलकर खाक हो गया. यह घटना सोनपुर गांव की है. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मारवी, एसडीएम घटना स्थल पहुंचे हैं.