Home छत्तीसगढ़ छठ पर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डुबते सूर्य को अर्घ्य...

छठ पर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डुबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किये

7
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : सूर्य उपासना का महापर्व छठ के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती महिलाओं ने घाट में पहुंच कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किये। साथ ही छठी मईया का आशीर्वाद प्राप्त किया। 36 घंटे की कठोर निर्जला उपवास रख पूरे शुद्धता के साथ इस व्रत को करने का विधान है। दरअसल छठ पूजा सुख समृद्धि संतान प्राप्ति तथा मनोअभिलाषित फल की कामना को लेकर किया जाता है। प्रकृति पूजा के रूप में भी इसे मनाया जाता है। इसी क्रम व्रती (उपासक) महिलाओं ने उर्जा तथा तेज़ प्रदान करने वाले सूर्यदेव को अर्ध्य दिये आगामी दिन शुक्रवार को प्रातः उदयाचल उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण करने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न होगी।नगर लखनपुर के छठ घाटों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

डीजे साउण्ड सिस्टम पर छठ भक्ति गीतों से घाटों में भक्ति मय वातावरण बना रहा। देर शाम तक आतिशबाजी होती रही। देवतालाब चुल्हट नदी के तराई वाले सती घाट,ढोढी घाट, आमा घाट-1 आमा घाट-2 छठ घाट ढोल नगाड़ों से गुंजायमान रहे।इस तरह से डुबते सूर्य को अर्घ्य देकर उपासक महिलाओं ने तिसरे दिन का पूजा अनुष्ठान सम्पन्न हुआ । छठ घाटों में व्रती महिलाओं के परिजनों रिस्तेदारो तथा इष्ट मित्रों का भीड़ लगा रहा।