रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : जंप क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई लखनपुर के सदस्यों के मार्फत वस्त्र दान किया जाना है। इस महाअभियान की शुरुआत 15 नवम्बर को विरसा मुंडा की जयंती जनजातिय गौरव दिवस के साथ होना है। दरअसल जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में निवासरत आदिवासी समुदाय के लोग जो ठिठुरन भरी सर्द रात के पनाह में वक्त गुजार रहे होते हैं उन्हें ठंड से निजात दिलाने के मकसद से वस्त्र दान किया जाना है। इन आदीवासी जनजातियों के आर्तनाद को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 15 से 25 नवम्बर 2024 तक मुहिम चला कर जरूरतमंदों को गर्म उनी कपड़े वितरित करने नेक कदम उठाये है। नगर मंत्री अभाविप पलाश पांडेय ने बताया इस पुनीत वस्त्र दान महाअभियान मे कोई भी सामाजिक संगठन अथवा व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से वस्त्र दान कर सकते हैं। दानदाता जो वस्त्र दान करने के इच्छुक हैं उनके लिए विद्यार्थी परिषद ने मोबाइल नंबर भी दिये है क्रमशः 9424601509 9770805790 इस नम्बर पर दानदाता बात कर सकते हैं।