रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : जंप क्षेत्र लखनपुर उदयपुर में 10 नवंबर दिन रविवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यों की बैठक ली गई। जिसमें 4 दिसंबर को होने वाली परख परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गई ।बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा समग्र शिक्षा से रमेश सिंह एवं जिला मिशन संचालक रविशंकर तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर प्रदीप राय खंड शिक्षा अधिकारी उदयपुर रविकांत यादव ए बी ई ओ तथा बीआरसी लखनपुर / उदयपुर साथ ही सभी संकुल के प्राचार्य एवं जन शिक्षक उपस्थित रहे ।पूरे विषय को लेकर डाटा प्रोग्रामर विशाल वर्मा डीएमसी रवि शंकर तिवारी एबीपीओ रमेश सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी तफसील से जानकारी दी गई । कार्य क्षेत्र में शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने निर्देश दिये गये आज की बैठक से सभी प्राचार्य एवं जन शिक्षकों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सका।