Home छत्तीसगढ़ मंगलवार को मनाया जाएगा देवउठनी प्रबोधिनी एकादशी त्योहार

मंगलवार को मनाया जाएगा देवउठनी प्रबोधिनी एकादशी त्योहार

10
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में पारम्परिक लोक आस्था का त्योहार देवउठनी कल मनाया जाएगा।इस त्योहार को दीपावली की तरह कार्तिक मास के एकादशी तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपने ध्यान निंद्रा से जागते हैं।कृषक वर्ग के लोग अपने गाय बैल बछड़ों को लक्ष्मी रुप में पूजा अर्चना कर कदा कुम्हड़ा रोटी पकवान आदि खिलाते हैं। दीपमालाओं से घरों को सजाया जाता है।इसे प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। देव उठनी एकादशी के रोज तुलसी सालिक राम जी के विवाहोत्सव का रस्म अदा की जाती है। देवउठनी पर गुनिया बैगा अपने तंत्र मंत्र जडी बुटी को जागृत करते हैं। ताकि वक्त ज़रूरी में जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें।
इस त्योहार के और भी दूसरे पहलू है। बहरहाल कल क्षेत्र में उल्लास के साथ देव उठन त्योहार मनाया जाएगा।