Home छत्तीसगढ़ हजारों किसानों की मांग नहीं होगी पूरी तो होगा बहुत बड़ा जनादोंलन

हजारों किसानों की मांग नहीं होगी पूरी तो होगा बहुत बड़ा जनादोंलन

8
0

मैनपुर :  गरियाबंद जिला के आदिवासी विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरहाडीह में किसानों के समस्याओं को देखते हुए नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने पिछले साल क्षेत्रीय मुखियाओ के द्वारा शासन प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराने ज्ञापन संप्रेषित किया गया था जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय गठित कमेटी के द्वारा गरहाडीह में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुशंसा की गई थी।

गरहाडीह में नए धान उपार्जन केंद्र खोलने के संबंधित सभी मापदंडों को कमेटी ने परीक्षण कर नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने के अनुरूप पाया था।

इस संबंध में विभाग को पत्र प्रेषित भी किया गया था इसके अलावा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर तथा शाखा मैनपुर द्वारा भी नवीन उपार्जन केंद्र गरहाडीह में खोलने हेतु अभिमत दिया गया था। बावजूद पिछले साल भी नवीन धान खरीदी केंद्र नहीं खुल पाया क्यों नहीं खुल पाया,,, राज,, राज ही रह गया।

इस सत्र में भी मुश्किल ही लग रहा है जिसके लिए 11 नवंबर दिन सोमवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला गरियाबंद पहुंँचकर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया गया है कि हमारे राजापड़ाव क्षेत्र में मात्र ग्राम शोभा में ही धान उपार्जन केंद्र है। जहां स्थान अभाव के चलते समय पर खरीदी नही होने एवं किसानों का अनावश्यक समय बर्बादी तथा गाड़ियों से जाम की स्थिति बनी रहती है।

वन मार्ग एवं नदी नालों से घिरा हुआ पगडंडी रास्तों से सफर तय करते हुए शोभा तक लाने में किसानों को भयंकर परेशानी होती है।
इसलिए गरहाडीह में भी नवीन धान उपार्जन केंद्र खोला जाना नितांत आवश्यक है।

अगर इसी सत्र में नवीन धान खरीदी केंद्र गरहाडीह में नहीं खोला गया तो क्षेत्र के हजारों किसानों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा अपने हक अधिकार को लेने के लिए जिनकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

ऐसा प्रतिनिधिमंडल ने ऐलान किया है। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,सरपंच गरहाडीह कलाबाई नेताम,सरपंच प्रतिनिधि गणेश राम नेताम,सरपंच गौरगाँव भानबाई नेताम,सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम,सरपंच कोकड़ी सखाराम मरकाम,उप सरपंच गरहाडीह शंकर लाल नेताम, भानु नेताम शामिल रहे।