Home छत्तीसगढ़ रायपुर में साढ़े 3 महीने के नवजात की मिली लाश

रायपुर में साढ़े 3 महीने के नवजात की मिली लाश

12
0

रायपुर :  रायपुर में साढ़े तीन महीने के मासूम की लाश मिली है। नवजात एक सुनसान खंडहर में झाड़ियों के बीच पड़ा था। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को बुधवार को मोतीलाल नगर के किसी राहगीर ने सूचना दी। यहां खंडहर के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच में नवजात की लाश मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

अज्ञात महिला को खोज रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नवजात की उम्र साढ़े 3 महीने है। किसी महिला ने नवजात को जन्म के बाद जानबूझकर इस जगह पर छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की सहायता से महिला की तलाश कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।