रिपोर्टर मुन्ना पांडेय ,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र में बीते 15 नवम्बर की रात तकरीबन 10 बजे तेज रफ्तार सोल्ड ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर एक घर के दिवार से टकरा गई जिससे ट्रेक्टर चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।16 नवम्बर दिन शनिवार को मृतक के पिता सोमार साय राजवाड़े निवासी ग्राम जोधपुर झारपारा ने थाना उपस्थित आकर हादसे की प्राथमिकी दर्ज कराया।
पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल कलिन्दर राम राजवाड़े अपना सोल्ड ट्रेक्टर लेकर मनोज कुमार पोर्ते निवासी ग्राम जयपुर (झाबर) के खेत में धान ढोने गया था। रात तेज गति के साथ ट्रेक्टर चलाते अपने गृह ग्राम वापस लौट रहा था बदकिस्मती से कामेन्द्र केवट के घर परछी ट्रेक्टर टकरा गई जिससे ट्रेक्टर चालक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने जुटी है। युवक के मौत से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।