रायपुर : राजधानी पुलिस ने ‘मनी हाईस्ट’ के किरदारों के नाम पर एमडीएमए रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी प्रोफेसर उर्फ आयूष अग्रवाल सहित तीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एमडीएमए ड्र्ग्स और चार नग स्मार्ट फोन भी जब्त किया है। बता दें कि आयूष अग्रवाल को पहले भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रिहा होने के बाद से आरोपी फिर से रैकेट का संचालन कर रहा था।
दरअसल, 16 नवम्बर को नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना सिविल लाईन के दुर्गा नगर केनाल रोड पास कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए (methylenedioxymethamphetamine) रखे है और बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। ASP शहर लखन पटले के नेतृत्व में क्राईम यूनिट, थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम क्षितिज पाण्डेय, सिद्धार्थ राय एवं आयूष अग्रवाल रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए रखा होना पाया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए 3.88 ग्राम तथा घटना से संबंधित 04 नग स्मार्ट फोन कीमती लगभग 2,00,000 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 591/24 धारा 22बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मालूम हो कि वर्ष 2024 में ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए के प्रकरण में थाना खम्हारडीह से आरोपी आयूष अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी
01. आयुष अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 27 साल साकिन ब्लॉक नम्बर 04. मकान नम्बर 404 साम्राज्य रेसीडेंसी खमतराई थाना खमतराई रायपुर।
02. क्षितिज पाण्डेय पिता कृष्णदत् पाण्डेय उम्र 19 साल साकिन विशाल रेसीडेसी मेन गेट के पास, थाना तेलीबांधा रायपुर।
03 सिद्धार्थ राय पिता मुकेश राय उम्र 20 साल साकिन विशाल नगर मेन गेट थाना तेलीबाधा रायपुर।