रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम विनिया सड़क किनारे खलिहान में 18 व 19 नवंबर की देर रात 2 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने कारण रखे लाखों रुपए का धान जलकर भस्म हो गया।कर्ज में डूबा किसान घटना से क्षुब्द है। प्रभावित किसान के मुताबिक खलिहान में लगभग 80 से 90 क्विंटल धान आग में जलकर खाक हो गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बिनिया निवासी शिवप्रसाद यादव जो खेत से धान फसल की कटाई कर मिसाइ हेतु खलिहान में लाकर रखा था। रात दो बजे गुजरने वाले राहगीरों ने किसान को खलिहान में आग लगने की सूचना दी। तत्काल किसान के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। सुबह 4 बजे फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा तब तक खलिहान में रखा धान फसल जलकर खाक हो चुका था।
सूचना पर कुन्नी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की ।किसान शिव प्रसाद यादव अपने बेटे की बीमारी को लेकर पहले से ही लाखों रुपए के कर्ज में है। धान फसल बेचकर कर्ज चुकाने की उम्मीद थी ।परंतु धान फसल जल जाने से यह उम्मीद पर पानी फिर गया है।वहीं किसान ने आशंका जताई है कि किसी असमाजिक तत्व ने वैमनस्य पूर्ण भावना से लकड़ी के सुलगते लकडी को खलिहान में रखे धान में फेंक दिया होगा। जिससे आग लग गई होगी।प्रभावित किसान ने दोषियों पर कार्रवाही करते हुए शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।
देखने वाली बात होगी कि मामले में प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।