रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : जंप क्षेत्र के ग्राम लोसगा में 20नवमबर दिन बुधवार को आदिवासी देशी खेती (प्राकृतिक खेती) संगठन के द्वारा आदिवासी करमा तिहार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के बतौर अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, फादर आई जैक कुजूर, अजय बरवा प्रवीण यादव अन्य मचासीन रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने महामानव बिसरा मुंडा जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन समिति द्वारा बाकायदा अतिथियों का शाल फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक मिंज ने करमा तिहार के लिए उपवास रखे युवतियों तथा ग्राम बैगा को शाल साड़ी देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को बचाना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है।
करमा तिहार कार्यक्रम में आसपास 40 गांव के लोगों को आमंत्रित दिया गया था।जिसमें आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए वहीं विभिन्न गांव से आये करमा दलों द्वारा लोक संस्कृति से जुड़े करमा नृत्य मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विधायक प्रबोध मिंज करमा दलों के साथ मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए। आदिवासी देसी खेती ( प्राकृतिक खेती) संगठन द्वारा स्टॉल में प्राकृतिक कंदमूल, टोकरी, दोना, आदिवासी प्राचीन जेवर ,कोदो, कुटकी धान तिलहन अन्य सामान सामान सजा कर पेश किया गया। विधायक ने स्टाल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को लेकर सराहना करते हुए करमा तिहार को लेकर संगठन के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन की मांग की। विधायक प्रबोध मिंज ने स्वीकारोक्ति प्रदान करते हुए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की । इस कार्यक्रम में सरपंच शांति लकड़ा , मीना सोनवानी, जमुना प्रसाद प्रमोद सिंह, प्रमिला एकका सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।