Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने सरेआम गुंडई करने वालो का निकला जुलूस

पुलिस ने सरेआम गुंडई करने वालो का निकला जुलूस

15
0

रायपुर:   रायपुर  में सरेआम मारपीट और गुंडई करने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला है। आरोपियों के बीच इलेक्ट्रिक ऑटो के किराए को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पक्ष के युवक से मारपीट होने के बाद उसने अपने दोस्तों को बुला लिया। फिर उन्होंने बांस-डंडे से दूसरे पक्ष के युवकों को दौड़ाकर शो-रूम के भीतर घुसकर पीट दिया। इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में FIR दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि रविवार शाम को तेलीबाधा थाना अंतर्गत श्याम नगर में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दिलप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति को संतोष यादव और अन्नू यादव ने शराब के नशे में ऑटो से लोहे का रॉड निकालकर मारपीट की थी। इनके बीच इलेक्ट्रिक ऑटो के किराए को लेकर विवाद था। जिससे बाद दिलप्रीत ने अपने दोस्तों को बुला लिया।

इसके बाद दिलप्रीत के दोस्तों ने संतोष यादव और उसके भाई अन्नू को दौड़ाकर पीटा था। इस मारपीट का एक वीडियो की वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिख रहा है कि चार-पांच लड़कों ने एक युवक का पीछा कर उसे घेर लिया। सभी के हाथ में बांस के डंडे और ईंट थे। वे लगातार युवक पर वार करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनके बीच गाली-गलौज होने पर शोरूम के अंदर मौजूद स्टाफ भी बाहर आ गया।

शोरूम के अंदर भी लाठी-डंडे से पीटा

इसी बीच आरोपियों ने युवकों के सिर पर ईंट फेंककर हमला कर दिया था। इस दौरान कुछ देर तक मारपीट करने के बाद युवक जान बचाने के लिए शोरूम में घुस गया। आरोपी भी शोरूम में घुस गए। उन्होंने शोरूम के अंदर भी युवक की लाठी-डंडों से पिटाई की। शोरूम के अंदर महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद थे, जो इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने आए थे। जब उन्होंने यह नजारा देखा तो वे डर गए और अंदर की ओर भागे। कुछ देर बाद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मारपीट को शांत कराया था।

अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज

इस मामले में पुलिस ने पहली FIR तेलीबांधा थाने में दर्ज की। जिसमें संतोष यादव और अन्नू यादव निवासी तेलीबांधा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। दूसरी फिर राजेंद्र नगर थाने में दर्ज की गई। जहां इलेक्ट्रॉनिक शो रूम स्थित है। इस मामले में राज सिंह बिसेन, वीर सिंह, अभय सारथी और एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस में सभी आरोपियों का जुलूस निकाला है।