रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरी में एक ग्रामीण महिला की मौत कुआं में डुबने से हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फूलेश्वरी बाई पति धीरन गोंड उम्र 60 वर्ष नशे के हालत में कुएं में गीर गई। जिससे अधेड़ महिला की मौत पानी में डुबने से हो गई। दरअसल महिला देर शाम घर से निकली थी वापस नहीं लौटी।घर के लोग काफी खोजबीन किये। 29 नवम्बर दिन शुक्रवार को पास के ढोढी कुआं के समीप महिला के कपड़े को देख गहरे पानी में ढुढने का प्रयास किया गया। महिला की शव नजर आया। घटना की सूचना थाने में दी गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुला महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।