रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी ,लोसगी, मांजा, तथा पुहपुटरा में आज 30 नवम्बर दिन शनिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बेलदगी के शिविर स्थल में जिला कलेक्टर विलास भोस्कर ने शिरकत किया । जहां पर स्वास्थ्य अमला द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष आरक्षित पहाड़ी कोरवा, पड़ो जनजाति के तकरीबन 53 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसी तरह दूसरे शिविरो में भी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाया गया । प्राप्त आंकड़े के मुताबिक कुल चारों शिविर स्थल में तकरीबन 175 कोरवा पड़ो आरक्षित जनजातियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये ।
जिला कलेक्टर ने दूसरे समुदाय के हितग्राहियों का भी आयुष्मान कार्ड बनाने निर्देश दिये हैं। जिला कलेक्टर ने ग्राम बेलदगी के दो जरूरत मंद परिवार का राशन कार्ड बनाने निर्देश दिए हैं। साथ ही शिविर में शामिल करीब 25 लोगों को जिला कलेक्टर ने साल कम्बल वितरित किये इसके अलावा शिविर स्थल में बच्चों को बिस्कुट चाकलेट देकर आत्मीय स्नेह बांटे। इस मौके पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वंश सिंह नेताम, जंप सीईओ वेदप्रकाश पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज, ग्राम सरपंच करम साय, सचिव लाल साय विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।