Home छत्तीसगढ़ श्रीस्वामिनारायण गुरुकुल में पेरेन्ट स्माइल कार्यक्रम मे शामिल हुये कलेक्टर शर्मा

श्रीस्वामिनारायण गुरुकुल में पेरेन्ट स्माइल कार्यक्रम मे शामिल हुये कलेक्टर शर्मा

6
0

बेमेतरा 03 दिसम्बर 2024:- श्रीस्वामिनारायण गुरुकुल अन्तराष्ट्रीय विद्यालय बेरला में संस्थान प्रमुख मुक्तवल्लभदासजी स्वामी एवं शाला प्रबंधक डी.रघुनाथ तथा प्राचार्य जयप्रकाश के मार्गदर्शन में पेरेन्ट स्माईल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा उपस्थित हुये | इस दौरान उन्होंने दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। विद्यालय के छात्रों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में आकर्षक एवं गुरुकुल की शिक्षा का प्रदर्शन करने वाला नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । संस्थान प्रमुख मुक्तवल्लभदासजी स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे पहले तो हम इन बालकों के मेहनत का स्वागत करते है कि अपने अथक परिश्रम से सफलता प्राप्त कर अपने मुकाम को हासिल किया है। महाभारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सफलता का श्रेय भगवान का आर्शीवाद एवं संतो का मार्गदर्शन अपनी अहम् भूमिका अदा करता है।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि इस गुरुकुल में आप लोगों का सौभाग्य है कि आप शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जिसकी शिक्षा आज दुर्लभ है प्राप्त कर रहे है। उन्होंने वार्तालाप विधि से बालकों के रूचि का जाँच करते हुए अनेक प्रश्न पूछकर बालकों के जानकारी को नजदीक से देखा और उन्हें शाबासी भी दी। महाभारत में एकलव्य का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य निश्चित होने पर हम अपने मंजिल तक अवश्य पहुँच सकते है। बालकों से महाभारत ग्रंथ का दूसरा नाम पूछकर उनके सामान्य ज्ञान की परख की। साथ ही रामधारी सिंह दिनकर की कविता का वाचन कर छात्रों को साहित्य के प्रति रूचि जागृत की। छात्रों को प्रतियोगी प्रवृत्ति के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अभी से ही यह निर्धारित कर लेना चाहिए कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है। अपने प्रश्नों के दौरान छात्रों से यह भी जानकारी प्राप्त की कि क्या यहाँ आपकों मोबाइल रखने की अनुमति है छात्रों ने नहीं में उत्तर दिया और उन्होंने संस्थान प्रमुख को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि बच्चों को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है |

संस्थान की और से कक्षा दसवीं में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को अपने हाथों से पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रत्येक कक्षा में प्रवीणता प्राप्त छात्रों को भी अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह डिस्ट्रीक जज रायपुर, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एडीएम बेमेतरा दिव्या पोटाई, बेरला एसडीएम पिंकी मनहर के साथ बेमेतरा जिला शिक्षाधिकारी कमल कपूर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् जिलाधीश ने अलग-अलग पालकों से बातचीत कर उनके बालकां का हालचाल भी पूछा। अभिभावकों ने भी अपने बालक की सफलता पर संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया ।