Home छत्तीसगढ़ ग्राम जटियातोरा एवं चिंगरमाल पहुंच कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक जनक...

ग्राम जटियातोरा एवं चिंगरमाल पहुंच कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक जनक ध्रुव

8
0

छुरा :  ग्राम जटियातोरा एवं चिंगरमाल में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां आज दोनों जगह कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला था। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ग्राम चिंगरमाल एवं जटियातोरा पहुंचे जहां आयोजन कर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार का आयोजन बहुत ही सराहनीय है और इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता देखने को मिलता है। और आगे यही ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर अपने अंचल और जिले का नाम रोशन करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खेल के पुरे समापन तक रुकने देखने की इच्छा तो होती है पर जिम्मेदारियों से बंधा हूं आगे और भी कई गांवों में कार्यकम है जहां मुझे पहुंचना होता है।

इस दौरान विधायक ने अपने खेल के दिनों को याद करते हुए यादों को साझा करते हुए कहा कि मैं भी अपने खेल का कैरियर कबड्डी के खेल से शुरुआत की थी जिसके बाद मैं खेल शिक्षक और खेल अधिकारी के पद पर पहुंचा था। और अब पिछले चौदह वर्षों से नौकरी को छोड़कर आप सभी का सेवक बनकर एक विधायक के रूप में सेवा कर रहा हूं। और मुझे कबड्डी के खेल के प्रति आज भी इतना लगाव है कि कहीं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन होता है तो मैं बिना बुलाए भी चला जाता हूं।वहीं ग्राम चिंगरमाल एवं ग्राम जटियातोरा में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु पांच पांच हजार रुपए आयोजक समिति को प्रदान किए। साथ ही ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के लिए पांच लाख रुपए का सीसी रोड हेतु घोषणा भी करते हुए कहा कि इसी महीने यह रोड का कार्य पंचायत को मिल जाएगा। साथ ही विधायक ने सभी आयोजन कर्ताओं एवं ग्राम वासियों को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वहीं दोनों गांवों के ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी ग्रामवासी आपके आभारी हैं जो हमारे इस आयोजन में समय निकालकर पहुंचे, साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में पहली बार ऐसे विधायक देखते हैं जो कि गांवों के छोटे-छोटे कार्यों और आयोजनों में समय निकालकर सुख और दुख में पहुंचते हैं और ये संबंध ऐसा ही बना रहे।इस अवसर पर ग्राम चिंगरमाल एवं ग्राम जटियातोरा के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुख, आयोजन समिति, वरिष्ट नागरिकों, खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।