संभल : संभल में शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन शंकर को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और साथ ही पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। किसी युवती ने सोशल मीडिया एक्स पर आपत्तिजनक और धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
विष्णु शंकर जैन के एक्स अकाउंट पर निधी झा बिहार नाम की युवती ने एक धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। युवती ने विष्णु जैन शंकर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो…”। विष्णु जैन ने उपयोगकर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी की जा रही है। अधिवक्ता को धमकी मिलने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल अकाउंट होल्डर की छानबीन की जा रही है।