भारत सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इनमें पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड शामिल हैं. ये योजनाएं किसानों को वित्तीय मदद, सुरक्षा, और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करती हैं.
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)लक्ष्य: छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता.लाभ: हर साल पात्र किसानों को ₹6,000 तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं. यह योजना छोटे किसानों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है.योग्यता: वे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है.प्रभाव: देशभर में करोड़ों किसानों को लाभान्वित किया गया है. वित्तीय संकट से बचाव में सहायक.
2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)लक्ष्य: फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करना.लाभ: किसानों को न्यूनतम प्रीमियम पर फसल बीमा उपलब्ध. खरीफ फसलों के लिए 2% प्रीमियम और रबी फसलों के लिए 1.5% प्रीमियम. प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई.प्रभाव: किसानों को जोखिमों से बचाने में मदद. लाखों किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.
3. कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF)लक्ष्य: ग्रामीण कृषि बुनियादी ढांचे का विकास.लाभ: किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), और अन्य कृषि स्टेकहोल्डर्स को रियायती ऋण. कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता.योग्यता: किसान, सहकारी संस्थाएं, और किसान उत्पादक संगठन पात्र हैं.प्रभाव: लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने और फसल बर्बादी को कम करने में मदद.
4. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme)लक्ष्य: मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रखना.लाभ: हर किसान को उनके खेत की मिट्टी का विस्तृत विश्लेषण उपलब्ध कराया जाता है. पोषण तत्वों की कमी के आधार पर उर्वरक और खेती के तरीके सुझाए जाते हैं.योग्यता: सभी किसान इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.प्रभाव: उर्वरकों के उपयोग को नियंत्रित करने और फसल उत्पादकता बढ़ाने में मदद.