Home धर्म - ज्योतिष नए साल 2025 के पहले दिन करें ये काम, दोगुनी होने लगेगी...

नए साल 2025 के पहले दिन करें ये काम, दोगुनी होने लगेगी बरकत?

14
0

इस साल यानी 2024 अपने अंतिम चरण पर है. कुछ ही दिनों में नए साल यानी साल 2025 की एंट्री होने वाली है. हर व्यक्ति चाहता है कि पिछले साल की तुलना में आने वाला नया साल बेहतर तरीके से गुजरे सभी कष्ट दुख समाप्त हो जाएं, क्योंकि नया साल शुभता का प्रतीक भी माना जाता है. अगर व्यक्ति चाहते हैं कि नए साल 2025 में सभी परेशानिया समाप्त हो जाए, तो नया साल का पहला दिन कुछ विशेष उपाय करना होगा. क्या उपाय करना होगा जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य:- कुछ ही दिनों मे से नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है. 2024 की तुलना में 2025 को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो नववर्ष के पहले दिन कुछ विशेष उपाय अपनाकर नए साल को खास बना सकते हैं. इस उपाय से ना सिर्फ परेशानिया खत्म होगी बल्कि घर मे सुख समृद्धि की वृद्धि होगी और सकरात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

भगवान शिव के ऊपर करें यह अर्पण:- ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि नया साल को बेहद खास बनाने के लिए नववर्ष के पहले दिन भगवान भोलेनाथ के ऊपर दूध से अभिषेक करें. इसके साथ ही धुतरा का फूल और धतूरा का फल और सफेद मदार अर्पण करें..इसके बाद भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर भाँग अर्पण करें

मंगला गौरी की करें पूजा:- ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि नव वर्ष के पहले दिन भगवान शिव के साथ अगर मंगला गौरी की पूजा करें. पूजा करने के बाद लाल चुनरी और श्रृंगार का सामान अर्पण करें.

हनुमान जी की करें पूजा:- नव वर्ष के पहले दिन अगर हनुमान जी को पीला सिंदूर से चोला चढ़ाये और हनुमान साठीका का पाठ करें. ये सब उपाय अगर नया साल मे सभी प्रकार के रोग, कष्ट,परेशानियां समाप्त हो जाएगी. घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.