Home देश इन 5 देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा वेजिटेरियन, जानिए भारत किस...

इन 5 देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा वेजिटेरियन, जानिए भारत किस नंबर पर?

18
0

दुनियाभर में सबसे ज्‍यादा शाकाहारी भारत में हैं. शाकाहारियों की लिस्‍ट की ग्‍लोबल रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर है. हरियाणा और राजस्‍थान ऐसे राज्‍य हैं, जहां सबसे ज्‍यादा शाकाहारी बसते हैं. जानिए, देश में कहां सबसे शाकाहारी और सबसे ज्‍यादा मांसहारी हैं.

UN फूड एंड एग्रीकल्‍चर ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप-10 शाकाहारी देशों की लिस्‍ट में भारत के बाद मेक्सिको है है. यहां की 19 फीसदी वेजिटेरियन है.

नॉन-वेज खाने में भारतीय महिलाएं पीछे नहीं हैं. देश में हर 4 में से 3 महिलाओं को नॉनवेज खाना पसंद है, इनमें सबसे ज्‍यादा संख्‍या पूर्व और उत्‍तर-पूर्व से है.

देश में सबसे ज्‍यादा शाकाहारी लोग उत्‍तर और मध्‍य भारत में हैं.

उत्‍तर और मध्‍य भारत के राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्‍यादा शाकाहारी रहते हैं.

पूर्व के राज्‍यों की 90 फीसदी आबादी मांसाहार को पसंद करती है. इनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार जैसे राज्‍य शामिल हैं.