तिरुपति : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 6 लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल वैकुंठ एकादशी है। जिसके लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने वैकुंठ एकादशी 2025 के लिए ऑनलाइन बुकिंग और टिकट जारी करना शुरू किया, वैसे ही ये भगदड़ मची।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने गुरुवार, 9 दिसंबर की सुबह से वैकुंठ के लिए 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से माध्यम से दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी। इसके चलते बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी। अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम और पद्मावतीपुरम में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण कतारों में भगदड़ मची। टीटीडी ने 10, 11 और 12 जनवरी को वैकुंठ द्वार दर्शन के पहले तीन दिनों के लिए गुरुवार सुबह 1.20 लाख टोकन जारी करने का निर्णय लिया था।