जगदलपुर : जगदलपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी, जिसके चलते लगातार बाइक चोरी के मामले थाने में दर्ज किए जा रहे थे। पुलिस ने एक टीम बनाकर संदेहियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोटरसाइकिल बरामद कीं। मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस और 250 पीवी कार्ड आदि बरामद किया। जब्त की गई मोटरसाइकिलों की कीमत 10 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
प्रार्थी विकास धुव निवासी नयामुंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर 2024 के सुबह ड्यूटी गए थे और कलेक्ट्रेड परिसर स्थित बाइक स्टैंड पर अपनी बाइक खड़ी कर दी और कार्यालय के अंदर चला गया। इसके बाद करीब चार बजे बाइक स्टैंड में गया तो बाइक वहां पर नहीं थी। आसपास पता किया तो कहीं पता नहीं चला, जिस पर प्रार्थी ने मामला दर्ज कराया।
प्रार्थी शिवनाथ बघेल निवासी केशरपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 दिसंबर 2024 को अपनी बाइक से कलेक्ट्रेट जगदलपुर आया था। करीबन 10:30 बजे कलेक्ट्रेड परिसर के स्टैंड में बाइक खड़ी की और आधारकार्ड दस्तावेज बनवाने के लिए अंदर गया था। दोपहर तीन बजे कार्यालय से बाहर निकलकर देखने पर बाइक नहीं थी। इसके अलावा और भी कइयों ने मामला दर्ज कराया है।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के दौरान संदेही प्रमोद धु्रव निवासी मोगरापाल जो हमेशा अलग-अलग समय पर संदेहास्पद बाइक चलाते हुए दिखाई देता था उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि संदेही अपने साथी जोसफ मंडावी, मानस एवं अन्य साथी के साथ मिलकर पैसे कमाने के लालच में बाइक चोरी की योजना बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर, संजय मार्केट, पामेला साप्ताहिक बाजार, किलेपाल साप्ताहिक बाजार एवं आसपास के क्षेत्रो से खड़ी बाइक को चोरी की। चोरी करने के बाद अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखा।